Tuesday, July 17, 2012

NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher


NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher


Earlier B Ed Candidates are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012
Now date can be extended upto 2015 for UP and Uttrakhand

See news : http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx (Lucknow Edition / Page no. 16 / 18.07.2012)
OR Click Below Link -







Friday, July 6, 2012

USET Exam : यू-सेट परीक्षा अब 29 जुलाई को होगी


USET Exam : यू-सेट परीक्षा अब 29 जुलाई को होगी

नैनीताल। कुमाऊं विवि के तत्वावधान में राज्य में पहली बार होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) 15 जुलाई के बजाय अब 29 जुलाई को होगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के छह परीक्षा केंद्रों अल्मोड़ा, नैनीताल, पंतनगर, रुड़की, देहरादून और श्रीनगर में होगा। यह निर्णय शुक्रवार को विवि प्रशासनिक भवन में परीक्षा स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में लिया गया
कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. वीपीएस अरोरा ने बताया कि रुड़की और श्रीनगर में वर्तमान में चल रही कांवड़ यात्रा और अन्य कारणों के चलते स्टेयरिंग कमेटी के सदस्यों ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि विवि ने 25 हजार परीक्षा फार्मों का प्रकाशन किया था, जिसमें से डाकघरों के माध्यम से 22 हजार फार्मों की ब्रिकी हुई। उन्होंने बताया कि विवि के पास वर्तमान में 16400 फार्म पहुंच चुके हैं। प्रो. अरोरा के मुताबिक जांच के बाद इन फार्मों में से 200 फार्मों को जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं करने के कारण निरस्त कर दिया गया है।
कुलपति ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा से संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और प्रवेश पत्र भी भेज दिए जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को समय से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र में दो फोटो और 50 रुपये शुल्क देकर प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति प्राप्त कर सकता है। बैठक में उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक, कुलसचिव डा. एसके नेगी, वित्त अधिकारी डीएस बोनाल, काशीपुर डिग्री कालेज के प्राचार्या डा. एएस शिराडी, प्रो.एचएस धामी आदि

News : Amar Ujala (7.7.12) / http://www.amarujala.com/state/Uttarakhand/64013-2.html
******************************
USET Exam is going to conduct on 29th July 2012 instead of 15th July. For details contact relevant authority.
This news is pubished here for Public Interest.

UTET : टीईटी चयन प्रक्रिया को शासनादेश जारी



UTET : टीईटी चयन प्रक्रिया को शासनादेश जारी
Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :-
ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर सूबे के शेष 12 जिलों में टीईटी के 2253 अभ्यर्थियों की प्राइमरी शिक्षकों के रूप में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने गुरुवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश में बेसिक शिक्षा निदेशक को चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं

सितारगंज उप चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही रोक हटाने के लिए निर्वाचन आयोग में दस्तक दी। आयोग ने ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर अन्य जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर सहमति जताई। इस बारे में गुरुवार को जारी शासनादेश के मुताबिक बेसिक शिक्षा निदेशालय टीईटी अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया शुरू करेगा। टीईटी पास बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का चयन वर्षवार होगा। इसमें टीईटी के अंकों को दस फीसद वेटेज मिलेगा। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता के अंकों को 90 फीसद वेटेज दिया जाएगा। सितारगंज उप चुनाव आचार संहिता हटते ही ऊधमसिंहनगर जिले में चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शासनादेश जारी होने से टीईटी अभ्यर्थियों को खासी राहत मिली है। साथ ही चयन प्रक्रिया शुरू होने से उन्हें चालू सत्र में ही प्राइमरी शिक्षक के रूप में तैनाती मिलने की आस जगी है।


टीईटी अभ्यर्थियों के लिए रिक्त पदों का जिलेवार ब्योरा:
उत्तरकाशी-86, चमोली-167, रुद्रप्रयाग-64, हरिद्वार-91, पौड़ी-266, देहरादून-233, अल्मोड़ा-561, टिहरी-286, बागेश्वर-192, पिथौरागढ़-104, चंपावत-73 और नैनीताल-70। उधमसिंहनगर के 60 पदों पर चयन प्रक्रिया आचार संहिता हटने के बाद प्रारंभ होगी।


News Source : http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-9440303.html / Jagran (6.7.12)
**************************
I felt, Important point is - B. Ed Candidates are eligible for PRT jobs OR not ?
Wait and watch for advertisement.