UTET : नियुक्ति न होने पर भड़के
बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की यहां हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षुओं तथा टीईटी पास अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं देने पर सख्त नाराजगी जताई है। चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष प्रवीण दफौटी की अध्यक्षता में हुुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों की फौज खड़ है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छठे वेतनमान के निर्धारण में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। एलटी की भांति 4600 ग्रेड पे प्राप्त अध्यापकों को 17140 का लाभ दिया जाए। तय किया गया कि मांग को लेकर 12 अगस्त को एक शिष्टमंडल प्रदेश संगठन के साथ शासन से बात करेगा। संचालन जिला मंत्री बलवंत सिंह कालाकोटी ने किया। बैठक में प्रताप कबडोला, विक्रम पिलख्वाल, भुवन ममगई, गणेश दत्त पांडे, मंगल सिंह, हेमा हरड़िया, पुष्पा टम्टा आदि मौजूद थे
News Source : http://www.amarujala.com/city/Bageshwar/Bageshwar-37360-114.html / Amar Ujala ( 11.8.12)
**************************************
In Uttrakhand also TET candidates worried for their recruitment, and in recent news of Punjab, PSTET candidates also demanded their recruitments.
In Rajasthan stay happens on teachers recruitment.
When will RTE implementation start, A question arises.
For TGT teachers Grade Pay is Rs. 4600, For PGT teachers - 4800, and for PRT teachers GP - 4200.
For Degree College Teachers, GP starts from Rs - 6000
No comments:
Post a Comment