Friday, September 21, 2012

UPTET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला रोजगार


UPTET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला रोजगार


गोपेश्वर। शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 166 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सूर्य मोहन नौटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए विद्यालयों के आवंटन प्रक्रिया में 56 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों के अलावा 7 विकलांग अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई विद्यालयों की आवंटन प्रक्रिया के साथ ही रोजगार की आस में बैठे जिले के 166 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति मिल गई है। सीईओ भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विद्यालयों के आवंटन के साथ ही टीईटी प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शासन के निर्देश पर पर्ची पद्धति से स्कूलों का आवंटन किया गया


News Source : Amar Ujala ( 22.9.12)
*******************************
In Uttrakhand , TET qualified candidates demanded for their recruitment from a long time.
And after a long times candidates gets appointment.

No comments:

Post a Comment