LT GRADE TEACHER RECRUITMENT : एलटी के 3978 पदों पर भर्ती जल्द
सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी गुरुवार को सदन में दी। सदन में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि उक्त संबंध में राज्य की पहल रंग लाई है। उन्होंने यह भी बताया कि एलटी संवर्ग के रिक्त 3978 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बाबत एलटी नियमावली मंजूरी को कैबिनेट में रखी जाएगी।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक महावीर सिंह रांगड़ के सवाल के जवाब में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि वर्षो से लगातार काम कर रहे शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति देने में टीईटी की तलवार लटकी हुई थी। इसमें अब केंद्र सरकार से रियायत मिल गई है। गौरतलब है कि 'दैनिक जागरण' ने गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा मित्रों को छूट देने के संबंध में एनसीटीई को भेजे गए पत्र का खुलासा किया था। शिक्षा मंत्री ने केंद्र से मिली इस छूट के बारे में आज सदन को भी बताया। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज के साथ उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से वार्ता भी की थी।
अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में क्रमश: प्रवक्ताओं के 1486 व 1497 पद, एलटी के 1987 व 1969, प्राइमरी शिक्षकों के 683 व 981 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के बाद प्रवक्ताओं के सिर्फ 570 पद ही रिक्त रह गए हैं। विधायक मदन कौशिक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शिक्षकों के शेष रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। एलटी के 3978 पदों की भर्ती जल्द की जाएगी। इस बाबत एलटी नियमावली को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। विधायक ललित फस्र्वाण के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति के लिए उम्र सीमा को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस बाबत राजकीय प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली में व्यवस्था है। शिक्षा मित्र उनकी ज्वाइनिंग तिथि के दौरान आयु का संज्ञान लिया जाएगा
News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 14 Feb 2014 01:02 AM (IST))
**************************
News is of Uttrakhand,
If sufficient number of TET qualified candidates are available then they should be consider on priority.
Allmost all Political Parties are doing VOTE BANK Politics.
Good salary should be given to Shiksha Mitra by increasing their Mandey / Salary, And to give insurance cover, medical treatment facility etc.And efforts should be in such a way so that they can improve their efficiency.
Concept of RTE Act is to Provide Quality Education to Children.
Salary of teachers under RTE Act comes from Tax Payer Money and its efficient utilization is MUST.
सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी गुरुवार को सदन में दी। सदन में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि उक्त संबंध में राज्य की पहल रंग लाई है। उन्होंने यह भी बताया कि एलटी संवर्ग के रिक्त 3978 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बाबत एलटी नियमावली मंजूरी को कैबिनेट में रखी जाएगी।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक महावीर सिंह रांगड़ के सवाल के जवाब में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि वर्षो से लगातार काम कर रहे शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति देने में टीईटी की तलवार लटकी हुई थी। इसमें अब केंद्र सरकार से रियायत मिल गई है। गौरतलब है कि 'दैनिक जागरण' ने गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा मित्रों को छूट देने के संबंध में एनसीटीई को भेजे गए पत्र का खुलासा किया था। शिक्षा मंत्री ने केंद्र से मिली इस छूट के बारे में आज सदन को भी बताया। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज के साथ उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से वार्ता भी की थी।
अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में क्रमश: प्रवक्ताओं के 1486 व 1497 पद, एलटी के 1987 व 1969, प्राइमरी शिक्षकों के 683 व 981 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के बाद प्रवक्ताओं के सिर्फ 570 पद ही रिक्त रह गए हैं। विधायक मदन कौशिक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शिक्षकों के शेष रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। एलटी के 3978 पदों की भर्ती जल्द की जाएगी। इस बाबत एलटी नियमावली को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। विधायक ललित फस्र्वाण के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति के लिए उम्र सीमा को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस बाबत राजकीय प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली में व्यवस्था है। शिक्षा मित्र उनकी ज्वाइनिंग तिथि के दौरान आयु का संज्ञान लिया जाएगा
News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 14 Feb 2014 01:02 AM (IST))
**************************
News is of Uttrakhand,
If sufficient number of TET qualified candidates are available then they should be consider on priority.
Allmost all Political Parties are doing VOTE BANK Politics.
Good salary should be given to Shiksha Mitra by increasing their Mandey / Salary, And to give insurance cover, medical treatment facility etc.And efforts should be in such a way so that they can improve their efficiency.
Concept of RTE Act is to Provide Quality Education to Children.
Salary of teachers under RTE Act comes from Tax Payer Money and its efficient utilization is MUST.
No comments:
Post a Comment