Uttrakhand TET, UTET
SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015
SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015
http://joinutet.blogspot.in/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से
January 9, 2015नरेंद्रनगर : वर्षों से बतौर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों की पक्की नौकरी हेतु दो दिवसीय काउंसिलिंग 12 जनवरी से पीआईसी बौराड़ी में होगी।
विभागीय आंकड़े के मुताबिक द्विवर्षीय बीटीसी और इग्नू से डीईएलएड कर चुके करीब सौ शिक्षा मित्रा टिहरी जिले में तैनात हैं। उक्त शिक्षा मित्रों को समयोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 12-13 जनवरी को पीआईसी बौराड़ी में काउंसलिंग होगी।
इसके साथ ही उक्त शिक्षकों की नौकरी पक्की हो जाएगी। काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा ऐसे शिक्षा मित्र जो अभी इग्नू से डीईएलएड कर रहे हैं उनके लिए बाद में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जिले में ऐसे कितने शिक्षा मित्र हैं इसकी जानकारी अधिकारी ले रहे हैं।
जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसपी सेमवाल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 100 शिक्षा मित्रा द्विवर्षीय बीटीसी या डीईएलएड कर चुके हैं। उक्त को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाना है। काउंसलिंग के बाद संबंधित स्कूलों में ही उन्हें बतौर सहायक अध्यापक समायोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
News Sabhaar : dainikuttarakhand Paper 9 Jan 2015
No comments:
Post a Comment