Friday, May 25, 2012

USET - डाकघर में नहीं पहुंचे यू-सेट के फार्म


USET - डाकघर में नहीं पहुंचे यू-सेट के फार्म
(Uttrakhand State Eligibility Test )

हरिद्वार। डाकघर में निर्धारित 25 तारीख तक यू-सेट (उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा) के फार्म नहीं पहुंच हैं। फार्म के लिए युवा दिन भर मुख्य डाकघर के चक्कर काटकर परेशान होते रहे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इसके आवेदन फार्म की कीमत 40 रुपये रखी गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से निकाली विज्ञप्ति में शहरों के मुख्य डाकघरों में 25 मई से आवेदन मिलने की तिथि घोषित की गई थी। हरिद्वार के मुख्य डाकघर में शुक्रवार की शाम तक आवेदन फार्म नहीं आए। डिग्री कालेजों में प्रवक्ता बनने की हसरत रखने वाले युवक-युवतियां मुख्य डाकघर में आवेदन खरीदने पहुंचे, लेकिन फार्म नहीं होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। यू-सेट करने के इच्छुक परविंद्र कुमार, बबलू, महेश, रविंद्र और अनिल कुमार आदि ने बताया कि मुख्य डाकघर पर शुक्रवार को फार्म नहीं मिल सके।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें 25 मई को फार्म उपलब्ध कराए जाने से संबधित एक पत्र तो प्राप्त हुआ था। लेकिन, शुक्रवार तक यू-सेट के फार्म नहीं पहुंचे। जिससे पहले दिन भी आवेदन फार्म लेने वालाें को परेशानी का सामना करना पड़ा।

News : Amar  Ujala (26.5.12)

No comments:

Post a Comment