UTET : टीईटी चयनितों ने शिक्षा निदेशालय में दिया धरना
Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :
देहरादून: टीईटी चयनितों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर शनिवार को शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी के आश्वासन के बाद उन्होंने शाम को धरना समाप्त किया।
टीईटी चयनित शनिवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान टीईटी चयनित अनूप जदली ने कहा कि टीईटी चयनित लंबे समय से प्रशिक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण चयनितों को धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा। उन्होंने शिक्षकों के आठ हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी करने की भी मांग की। इसके बाद चयनितों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी से मुलाकात कर उनके समक्ष विशिष्ट बीटीसी के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग रखी। इस पर श्री नेगी ने उन्हें अवगत कराया कि इस संबंध में सभी डाइट को आदेश जारी कर दिए गए है। धरना देने वालों में अनिल कोटनाला, जयप्रकाश ममगाई, महेश सकलानी, अंकित सजवाण, कुलदीप आदि उपस्थित थे
News : Jagran (26.5.12)
No comments:
Post a Comment