UTET : विधानसभा में धरना देंगे टीईटी चयनित
Uttarakhand Teacher Eligibility Test News :
देहरादून: प्रदेश के टीईटी चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को विधानसभा के समक्ष धरना देने की घोषणा की है। रविवार को हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षित महासंघ के अध्यक्ष सुरेश ध्यानी ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी के सभी लगभग 7500 रिक्त पद भरने की मांग सरकार से की जा रही है। यदि सरकार ने वर्तमान विशिष्ट बीटीसी में सीटें नहीं बढ़ाई तो टीईटी उत्तीर्ण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में पीएन सती, जयेंद्र सिंह, विक्रम नेगी, मनवीर परमार, मनोज डोभाल, अवधेश बिजल्वाण, देवेंद्र, हेमेंद्र कोटियाल आदि ने विचार रखे।
News : Jagran (28.512)
No comments:
Post a Comment