Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Sunday, August 19, 2012

UTET : टीईटी पद बढ़ाने पर 23 को स्थिति साफ


UTET : टीईटी पद बढ़ाने पर 23 को स्थिति साफ



देहरादून : 
टीईटी पद बढ़ाने को लेकर सरकार असमंजस में है। पद बढ़ाने की घोषणा कर चुके मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि इस मसले पर 23 अगस्त तक स्थिति साफ होगी। वहीं जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों के बारे में जिलाधिकारी और जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी से 15 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार स्कूलों की मरम्मत के लिए धन मुहैया कराएगी। साथ ही शिक्षण में सुधार को शिक्षकों को इन-सर्विस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राज्यस्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान गठित होगा। 28 ब्लाकों में ग‌र्ल्स हास्टल बनाए जाएंगे

सचिवालय में शुक्रवार को शिक्षा महकमे की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शैक्षिक गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रदेश में प्राइमरी और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में निजी क्षेत्र की भागीदारी तय की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन जिलों के चयनित प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पीपीपी मोड में संचालित होगी। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पीपीपी मोड में संचालित होगा। संस्थान की स्थापना के लिए स्थान का चयन जल्द किया जाएगा। शैक्षिक रूप से पिछड़े 28 ब्लाकों में प्रस्तावित ग‌र्ल्स हास्टल में 19 केंद्र सरकार की मदद से और नौ हास्टल राज्य सरकार अपने खर्च पर बनाएगी। पांच आवासीय विद्यालयों को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को सीबीएसई पैटर्न के मुताबिक अधिक मजबूत किया जाएगा। बोर्ड स्कूली शिक्षा के साथ अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी संचालित करेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक एपीएल छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से तकरीबन एक लाख से ज्यादा छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस पर करीब 30 से 40 करोड़ का खर्च आएगा


News Source : Jagran (19.8.12)
******************************
In Uttrakhand TET Pass candidates are performing Aandolan and saying there are lot of vacancies for TET qualified teachers, and sufficient number of qualified teachers are available.

And may be Uttrakhand Govt. will take decision on 23rd August 2012.

Sunday, August 12, 2012

UTET : नियुक्ति न होने पर भड़के


UTET : नियुक्ति न होने पर भड़के


बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की यहां हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षुओं तथा टीईटी पास अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं देने पर सख्त नाराजगी जताई है। चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। 
जिलाध्यक्ष प्रवीण दफौटी की अध्यक्षता में हुुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों की फौज खड़ है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छठे वेतनमान के निर्धारण में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। एलटी की भांति 4600 ग्रेड पे प्राप्त अध्यापकों को 17140 का लाभ दिया जाए। तय किया गया कि मांग को लेकर 12 अगस्त को एक शिष्टमंडल प्रदेश संगठन के साथ शासन से बात करेगा। संचालन जिला मंत्री बलवंत सिंह कालाकोटी ने किया। बैठक में प्रताप कबडोला, विक्रम पिलख्वाल, भुवन ममगई, गणेश दत्त पांडे, मंगल सिंह, हेमा हरड़िया, पुष्पा टम्टा आदि मौजूद थे


News Source : http://www.amarujala.com/city/Bageshwar/Bageshwar-37360-114.html / Amar Ujala ( 11.8.12)
**************************************
In Uttrakhand also TET candidates worried for their recruitment, and in recent news of Punjab, PSTET candidates also demanded their recruitments.

In Rajasthan stay happens on teachers recruitment. 
When will RTE implementation start, A question arises.

For TGT teachers Grade Pay is Rs. 4600, For PGT teachers - 4800, and for PRT teachers GP - 4200.
For Degree College Teachers, GP starts from Rs - 6000