Friday, June 8, 2012

UTET : बेरोजगारों का अनशन शुरू, आचार संहिता के चलते स्थगित


UTET : बेरोजगारों का अनशन शुरू, आचार संहिता के चलते स्थगित

Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :
सितारगंज। टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रशिक्षितों का भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संगठन के कुमाऊं प्रभारी जोध सिंह मनोला और आदेश कुमार ने आमरण अनशन शुरू किया, लेकिन आचार संहिता लागू होने पर शाम छह बजे अनशन समाप्त कर दिया गया।
इससे पहले अनशन स्थल पर आयोजित सभा में प्रदेश महामंत्री आलोक गोयल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक (30:1) की व्यवस्था के अनुसार जिले में करीब 12 सौ पद रिक्त हैं जबकि भर्ती के लिए जिले में सिर्फ 60 पद दिए हैं

कहा कि अध्यापकों की पात्रता परीक्षा तो कराई गई लेकिन आरटीई के तहत 30 छात्रों पर एक शिक्षक की व्यवस्था लागू नहीं की गई। कहा कि जिले भर में 12 सौ पदों पर भर्ती की जाए। संचालन सत्येंद्र चौहान ने किया। इस दौरान योगेंद्र सिंह, मंगल सिंह राना, मनोज सिंह राना, छत्र सिंह राना, दीवानी धामी, चमन कुमार, विनय कुमार, त्रिलोक जोशी, भूदयाल सिंह, रश्मि बिष्ट, कुसुम आर्य, रमेश भट्ट, जगजीत सिंह, नवीन पोखरिया, गोपाल सिंह बिष्ट आदि थे। उधर, आचार संहिता लागू होने से शाम छह बजे आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया। बेरोजगारों का कहना है कि सितागरंज से कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा

Wednesday, June 6, 2012

UTET : शिक्षा सचिव के बयान को भ्रामक बताया



UTET : शिक्षा सचिव के बयान को भ्रामक बताया

Uttrakhand Teacher Eligibility Test Qualified Demands Recruitment Should Be Start :

देहरादून: शिक्षकों के साढ़े सात हजार रिक्त पदों पर प्रशिक्षण कराने की मांग कर रहे टीईटी चयनितों ने शिक्षा सचिव के बयान को भ्रामक बताया। उन्होंने शासन स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों को तलब कर रिक्त पदों की सही जानकारी लेने की मांग की।

बीएड प्रशिक्षित महासंघ (टीईटी उत्तीर्ण) के महासचिव अमित कश्यप ने कहा कि शिक्षा सचिव का रिक्त पदों में वृद्धि संभव न होने संबंधी बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। सूचना के अधिकार में खुद जिला शिक्षा अधिकारियों ने साढ़े सात हजार रिक्तपद होने की जानकारी दी है, लेकिन इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी न किए जाने से टीईटी उत्तीर्ण असमंजस में हैं। उन्होंने सरकार व शासन से इस पर शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा। दूसरी तरफ नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षितों का विधानसभा के समक्ष धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरना देने वालों में सुरेश धामी, अनूप पंवार, हिमांशु सेमवाल, अमित सेमवाल, गणेश भट्ट आदि शामिल रहे।


News Source : Jagran.com (6.6.12)

Monday, June 4, 2012

UTET : टीईटी प्रशिक्षुओं ने चौघानपाटा में किया प्रदर्शन


UTET : टीईटी प्रशिक्षुओं ने चौघानपाटा में किया प्रदर्शन

Uttrakhand Teacher Eligibility Test news - 
अल्मोड़ा। शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं मिलने से टीईटी प्रशिक्षुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। टीईटी प्रशिक्षु संगठन के सदस्यों ने आज चौघानपाटा में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से घोषणा के अनुसार टीईटी प्रशिक्षुओं को प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग उठाई और कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया नहीं मिलने से उनका भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी टीईटी प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यदि सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की तो वह पुन: न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे और प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीईटी प्रशिक्षु काफी लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं दी है। इस कारण टीईटी पास अभ्यर्थियों को परेशानियों के जूझना पड़ रहा है।
सभा की अध्यक्षता भारत भूषण जोशी और संचालन रमेश मेहरा ने किया। वक्ताओं में ललित कुमार, मोहन बिष्ट, सुरेंद्र लाल, भुवन पांडे, डा. आभा जोशी, खजान खाती, केशर सिंह खनी, मदनमोहन पाटनी, मनोज बिष्ट आदि शामिल थे।
News Source : Amar Ujala.com (4.6.12)

UTET :TET EXAM LAST DATE TO SUBMIT FORM ON 27 JAN 2015


UTET :TET EXAM LAST DATE TO SUBMIT FORM ON 27 JAN 2015


केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को प्राथमिक स्तर की टी.ई.टी. पास बी.एड. को ३१-३-२०१६ तक अनुमति प्रदान किया है तो उत्तर प्रदेश में कयो नहीं ? ??


SEE DETAILS HERE : https://www.facebook.com/download/preview/754093981338207