Friday, June 8, 2012

UTET : बेरोजगारों का अनशन शुरू, आचार संहिता के चलते स्थगित


UTET : बेरोजगारों का अनशन शुरू, आचार संहिता के चलते स्थगित

Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :
सितारगंज। टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रशिक्षितों का भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संगठन के कुमाऊं प्रभारी जोध सिंह मनोला और आदेश कुमार ने आमरण अनशन शुरू किया, लेकिन आचार संहिता लागू होने पर शाम छह बजे अनशन समाप्त कर दिया गया।
इससे पहले अनशन स्थल पर आयोजित सभा में प्रदेश महामंत्री आलोक गोयल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक (30:1) की व्यवस्था के अनुसार जिले में करीब 12 सौ पद रिक्त हैं जबकि भर्ती के लिए जिले में सिर्फ 60 पद दिए हैं

कहा कि अध्यापकों की पात्रता परीक्षा तो कराई गई लेकिन आरटीई के तहत 30 छात्रों पर एक शिक्षक की व्यवस्था लागू नहीं की गई। कहा कि जिले भर में 12 सौ पदों पर भर्ती की जाए। संचालन सत्येंद्र चौहान ने किया। इस दौरान योगेंद्र सिंह, मंगल सिंह राना, मनोज सिंह राना, छत्र सिंह राना, दीवानी धामी, चमन कुमार, विनय कुमार, त्रिलोक जोशी, भूदयाल सिंह, रश्मि बिष्ट, कुसुम आर्य, रमेश भट्ट, जगजीत सिंह, नवीन पोखरिया, गोपाल सिंह बिष्ट आदि थे। उधर, आचार संहिता लागू होने से शाम छह बजे आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया। बेरोजगारों का कहना है कि सितागरंज से कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment