Friday, July 6, 2012

USET Exam : यू-सेट परीक्षा अब 29 जुलाई को होगी


USET Exam : यू-सेट परीक्षा अब 29 जुलाई को होगी

नैनीताल। कुमाऊं विवि के तत्वावधान में राज्य में पहली बार होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) 15 जुलाई के बजाय अब 29 जुलाई को होगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के छह परीक्षा केंद्रों अल्मोड़ा, नैनीताल, पंतनगर, रुड़की, देहरादून और श्रीनगर में होगा। यह निर्णय शुक्रवार को विवि प्रशासनिक भवन में परीक्षा स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में लिया गया
कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. वीपीएस अरोरा ने बताया कि रुड़की और श्रीनगर में वर्तमान में चल रही कांवड़ यात्रा और अन्य कारणों के चलते स्टेयरिंग कमेटी के सदस्यों ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि विवि ने 25 हजार परीक्षा फार्मों का प्रकाशन किया था, जिसमें से डाकघरों के माध्यम से 22 हजार फार्मों की ब्रिकी हुई। उन्होंने बताया कि विवि के पास वर्तमान में 16400 फार्म पहुंच चुके हैं। प्रो. अरोरा के मुताबिक जांच के बाद इन फार्मों में से 200 फार्मों को जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं करने के कारण निरस्त कर दिया गया है।
कुलपति ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा से संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और प्रवेश पत्र भी भेज दिए जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को समय से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र में दो फोटो और 50 रुपये शुल्क देकर प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति प्राप्त कर सकता है। बैठक में उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक, कुलसचिव डा. एसके नेगी, वित्त अधिकारी डीएस बोनाल, काशीपुर डिग्री कालेज के प्राचार्या डा. एएस शिराडी, प्रो.एचएस धामी आदि

News : Amar Ujala (7.7.12) / http://www.amarujala.com/state/Uttarakhand/64013-2.html
******************************
USET Exam is going to conduct on 29th July 2012 instead of 15th July. For details contact relevant authority.
This news is pubished here for Public Interest.

No comments:

Post a Comment