Wednesday, April 29, 2015

UTET : सात केंद्रों में टीईटी परीक्षा संपन्न

UTET : सात केंद्रों में टीईटी परीक्षा संपन्न  


Publish Date:Wed, 29 Apr 2015 08:53 PM (IST) | Updated Date:Wed, 29 Apr 2015 08:53 PM (IST)


ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में आयोजित टीईटी परीक्षा दो चरणों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए यहां सात केंद्र बनाए गए थे।

टीईटी परीक्षा के लिए प्रथम पाली में प्राथमिक जूनियर संवर्ग और द्वितीय पाली में एलटी संवर्ग की परीक्षा आयोजित हुई। हरिचंद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, एसबीएम इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास, पीएसके इंटर कॉलेज और राइंका आइडीपीएल में केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा की नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि प्राथमिक जूनियर संवर्ग में 2516 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 2359 ही शामिल हुए। एलटी संवर्ग में 2725 पंजीकृत थे। परीक्षा में 2556 परीक्षार्थी शामिल हुए। उधर, आनंद विहार निवासी डॉ. ए प्रकाश बिजल्वाण ने आइडीपीएल सेंटर में निर्धारित समय से आधा घंटे बाद प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में उत्तर पुस्तिका का इंतजार करते रहे। आधे घंटे की अवधि को उन्होंने प्रशासनिक खामी बताते हुए सरकार से जांच की मांग की है।



Uttrakhand TET | UTET  / टीईटी Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News





No comments:

Post a Comment